आयोग ने होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के पदों का परिणाम घोषित किया
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/a4afd5f2baaf5547e7bf02dbd98e3c40_39270656.jpg)
प्रयागराज, 10 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार की शाम होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के रिक्त आठ पदों की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
आयोग के उपसचिव डीपी पाल ने बताया है कि उप्र आयुष (होम्योपैथी) विभाग के अंतर्गत उक्त पदों के लिए 6 व 7 फरवरी, 2025 को साक्षात्कार हुआ था। कुल 27 अभ्यर्थियों को आहूत किया गया। उनमें से 25 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। साक्षात्कार के उपरान्त खुशबू गुप्ता, शिवम वर्मा, प्रतिभा यादव, अशिता खरे, अभिषेक चौधरी, प्रियंका शर्मा, दिव्या यादव एवं अनुपम चौधरी को नियुक्ति के लिए संस्तुत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र