ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर अंतर जिला एवं तहसील क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
नौशेरा, 9 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर अंतर जिला/तहसील क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन सत्र की घोषणा करते हुए रोमांचित है। यह लीग दक्षिण पीर पंजाल क्षेत्र के इतिहास में एक अविस्मरणीय और मेगा क्रिकेट लीग होने का वादा करती है।
ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर अंतर जिला/तहसील क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 में राजौरी, नौशेरा, अखनूर, पुंछ, डोडा, रियासी, उधमपुर और सुंदरबनी की आठ टीमें भाग लेंगी। आठ टीमों को चार-चार टीमों के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित किया जाएगा। फाइनल मैच 19 दिसंबर 2024 को खेला जाएगा।
प्रतिभागियों को अपने कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आज उद्घाटन समारोह के दौरान प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण किया गया जिससे टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।
ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर अंतर जिला/तहसील क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन प्रतिवर्ष ब्रिगेडियर उस्मान “नौशेरा के शेर” की वीरता और बलिदान को याद करने के लिए किया जाता है जिन्होंने 1947-भारत पाक युद्ध के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वाेच्च बलिदान दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह