डोहलु नाला में 854 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

कुल्लू, 08 दिसंबर (हि.स.)। थाना पतलीकूहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हासिल करने के लिए न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

नशा तस्करी का मामला रविवार उस दौरान सामने आया जब एएसआई बीरबल के नेतृत्व में पुलिस टीम डोहलु नाला में नाका पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 854 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी मनाली क्षमादत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी धनी राम (30) पुत्र जुबल चन्द गांव संगटेहड़ डाकघर छैंउर शिल्लीहार तहसील भून्तर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर