शारदीय नवरात्रि : हल्द्वानी में देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़, घराें में कलश स्थापना कर किया हवन-यज्ञ

हल्द्वानी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ रही। हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित मंदिर शीतलाहट, रानीबाग, हनुमानगढ़ी, काली चैड़, हल्दूचैड़ के लक्ष्मी मंदिर में भक्तों की खासा भीड़ी देखने को मिली।

भक्तों ने माता शैलपुत्री का पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता काे चुनरी चढ़ाया और फल, नारियल और मिठाई का भोग लगाया। घरों में लोगों ने कलश स्थापना कर हवन-यज्ञ किया। 11 अक्तूबर को नवमी पर कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का समापन हाेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर