जींद : स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर हसनपुर के लोगों ने लगाया जाम

जींद, 4 दिसंबर (हि.स.)। जींद-असंध मार्ग पर हसनपुर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर बुधवार को एक ट्रक तथा कार की टक्कर में कार सवार चार महिलाओं समेत सात लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि पुलिस द्वारा दो से तीन लोगों को मामूली चोटें लगी होने की बात कही जा रही है। जैसे ही बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के मु,य बस स्टैंड पर ट्रक व कार की टक्कर होने का पता लगा तो ग्रामीणों ने मु य बस स्टैंड पर आए दिन हो रहे हादसों के विरोध स्वरूप गांव के मुख्य बस स्टैंड अवरोधक डाल कर जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी राजकुमार, बीडीपीओ अलेवा अक्षयदीप चौहान तथा एनएचएआइ के जेई अजय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने तक जाम न खोलने पर अड़े रहे। आखिरकार जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को मानते हुए साथ लगते लिंक मार्ग पर तुरंत प्रभाव से स्पीड ब्रेकर बनाने शुरू कर और राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमों का हवाला देकर ग्रामीणों से दो दिन का समय लेकर ग्रामीणों को करीब पांच घंटे बाद जाम खोलने पर सहमत कर लिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें गई। जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम लगा रहे ग्रामीणों ने बताया कि जींद-असंध राष्ट्रीय राजमार्ग पर तथा साथ लगते मांडी खुर्द-हसनपुर लिंक मार्ग पर स्पीड बेक्रर न होने से आए दिन हादसे हो रहे।

गत चार नवबंर को भी इस मार्ग पर कोई स्पीड ब्रेकर न होने से बाइक व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।जिसमें ग्रामीणों ने मामले को लेकर जाम लगाने का काम किया था लेकिन अधिकारियों ने स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन देकर पहले भी जाम खुलवा दिया था। यही नहीं इसके अलावा पूर्व में भी तेज स्पीड वाहनों की टक्कर लगने कई बाइक सवार चोटिल होने के अलावा हादसों में जान गंवा चुके हैंं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव के मुख्य बस स्टैंड तथा साथ लगते लिंक मार्गो पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं तो काफी हद तक हादसों से छुटकारा मिलेगा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग जायज मानते हुए तुरंत प्रभाव से स्पीड बे्रकर बनाए जाने की बात कहकर ग्रामीणों को जाम खोलने पर सहमत कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर