सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

हाथरस, 6 जनवरी (हि.स.)। रविवार की रात आगरा रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और सादाबाद के गांव कोठी बढ़ार में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।

आगरा रोड पर सीएनजी पंप के पास बाइक की टक्कर टैंकर से हो गई। इस हादसे में यश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया है। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर