सेना के लांस नायक धर्मेंद्र का आर्मी हॉस्पिटल में निधन
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

नाहन, 15 मार्च (हि.स.)। भारतीय सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के लांस नायक धर्मेंद्र का दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल में दु:खद निधन हो गया। वे 30 वर्ष के थे और पिछले 10 वर्षों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
धर्मेंद्र सिरमौर जिले के नाहन तहसील के पालियों पंचायत के गुमटी गांव के निवासी थे। वे 3 फरवरी से 2 मार्च तक 28 दिनों के पर्सनल आकस्मिक अवकाश पर थे और फिर 3 मार्च से 17 मार्च तक 15 दिनों के पितृत्व अवकाश पर थे। मूल यूनिट 41 फील्ड रेजिमेंट में कार्यरत रहने के बाद वे अगस्त 2024 से 28 बटालियन में सेवा दे रहे थे।
11 मार्च को धर्मेंद्र को पीलिया की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी जांच में हेपेटाइटिस-ए का पता चला, जिससे उनका लीवर गंभीर रूप से प्रभावित हो गया। उनकी स्थिति बिगड़ने पर 13 मार्च को उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया और डायलिसिस दिया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान 13 मार्च की रात 10:30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और डॉक्टरों ने उन्हें 11:15 बजे मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र के निधन से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर