सांबा पुलिस ने गोवंश तस्करी के तीन प्रयासों को किया नाकाम, दो तस्कर गिरफ्तार, 22 गोवंश को सुरक्षित बचाया

सांबा, 8 अप्रैल (हि.स.)। गोवंश तस्करों और उनके प्रचारकों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन सांबा के अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी के तीन प्रयासों को विफल किया और दो गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया तथा 22 गोवंश को बचाया और तीन वाहनों को जब्त किया।

पुलिस स्टेशन सांबा को विश्वसनीय स्रोतों से एक सूचना मिली थी कि सांबा-मानसर रोड के रास्ते पंजीकरण संख्या जेके03जे-3738 वाले एक ट्रक में गोवंश की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचआो पुलिस स्टेशन सांबा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने नाका नड पर उक्त ट्रक को सफलतापूर्वक रोका और जाँच के दौरान वाहन के अंदर आठ गोवंश पाए गए जिन्हें क्रूर तरीके से बाँधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

गोवंश तस्करों की पहचान रफाकित अहमद खान पुत्र नजीर अहमद खान निवासी निकट रोड ब्रिंगन जिला अनंतनाग और मंजूर अहमद पुत्र मोहम्मद मकबूल बकरवाल निवासी जिला उधमपुर के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन सांबा में धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 93/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस चौकी गोरन में विश्वसनीय सूत्रों से गोरन-सुंब मार्ग से गोवंश की तस्करी के बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी गोरन के प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने धुनेयियां के पास पंजीकरण संख्या पीबी08बीयू-9168 वाली एक महिंद्रा बोलेरो को रोका। वाहन की जांच के दौरान वाहन के अंदर चार गोवंश लदे पाए गए जिन्हें क्रूर तरीके से बांधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

पुलिस स्टेशन सांबा में धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 94/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस स्टेशन सांबा के सुपवाल पुलिस चौकी के प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर बसंतर बेड के पास पंजीकरण संख्या जेके19ए-2570 वाले एक डंपर को जांच के लिए रोका। वाहन की जांच के दौरान उसमें लदे दस गोवंश पाए गए जिन्हें क्रूर तरीके से बांधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

पुलिस स्टेशन सांबा में धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 95/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूरा ऑपरेशन डीएसपी मुख्यालय सांबा की देखरेख में और एसएसपी सांबा की समग्र देखरेख में चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

   

सम्बंधित खबर