सरपंच हत्याकांड के आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज, एसआईटी ने कस्टडी में लिया

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। बीड़ जिले के बहुचर्चित सरपंच हत्या कांड मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपित वाल्मीकि कराड के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने के साथ मकोका लगाया है। इसके बाद एसआईटी ने आरोपित कराड को अपनी हिरासत में ले लिया है। एसआईटी बुधवार को आरोपित को मकोका कोर्ट में पेश करेगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीड़ जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है। इस हत्याकांड मामले में सीआईडी ने आरोपित वाल्मीकि कराड सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज किया था और इनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपित अभी फरार है। लेकिन वाल्मीकि कराड को सिर्फ दो करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली के लिए गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट ने उसे 14 दिन की सीआईडी कस्टडी में भेजा था। आज कराड की सीआईडी कस्टडी खत्म होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में भेजा गया था, लेकिन कोर्ट ने कराड को 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेजने का आदेश दिया। इसके तत्काल बाद एसआईटी ने वाल्मीकि कराड पर सरपंच हत्याकांड में आरोपित बनाते हुए मकोका भी लगा दिया और कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट दिखाकर आरोपित कराड को अपने कब्जे में ले लिया है। एसआईटी कराड को बुधवार को कोर्ट में पेशकर उसकी कस्टडी मांगने वाली है।

उल्लेखनीय है कि बीड़ में 9 दिसंबर को मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख कर अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में वाल्मीकि कराड पर आज एसआईटी ने हत्या का मामला दर्ज कर मकोका भी लगाया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर