मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष पर सिटी मैथौडिस्ट चर्च दांग बारादरी में बुधवार को न्यू ईयर आराधना बड़े उत्साह व धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर युवाओं ने अमन की अगुवाई में बड़े जोश व आनंद से पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह की स्तुति व प्रशंसा के गीत गाए। वहीं नन्हे आलविन ने भी अपनी सुरीली आवाज की छटा बिखेरकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर चर्च के पास्टर इंचार्ज पादरी डेनियल मसीह ने सत्य मार्ग पर चलकर जीवन व्यतीत करने का आह्वान करते हुए कहा कि मार्ग, सत्य और जीवन प्रभु यीशु मसीह हैं जिसके बिना कोई स्वर्ग में प्रवेश नहीं कर सकता। इसलिए हमें परमेश्वर की आज्ञा का पालन करना चाहिए। चर्च के सहायक पास्टर राजू चरण ने बाइबिल पाठ कर प्रार्थना करवाई।
इस अवसर पर मिस सुबीना डैनिएल ने सभी बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट देकर उनको प्रोत्साहित किया। आराधना सभा का संचालन कर पास्टर इंचार्ज ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल