नाहन में तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। बाल विकास परियोजना नाहन द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोरियों के लिए तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाआंब में किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर में स्कूल की ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की 48 बालिकाओं ने भाग लिया। पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी कीर्ति ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को आत्म रक्षा के विभिन्न तकनीकी उपायों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लड़कियों की सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी भी प्रदान की।
तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर में बालिकाओं ने आत्म रक्षा की विभिन्न तकनीकों को सीखा और उनका अभ्यास भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर