
हाथरस, 10 मई (हि.स.)। अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान में युद्ध विराम जरूर हो गया है लेकिन इससे पहले पहलगांव में हुए आतंकी हमले का भारत ने करत जवाब दिया था। इसके लिए चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर की देशभर में सराहना की जा रही है।
शनिवार की शाम भारत रत्न चौधरी चरण सिंह स्मारक मथुरा अड्डा से सेना के सम्मान में दर्जनों युवाओं ने पदयात्रा निकाली। इसका शुभारंभ विधायक गुड्डू चौधरी ने किया। इस दौरान युवाओं का कहना था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के सहयोग से बने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर करारा जवाब दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान की हर नापाक हरकत को नाकाम किया है। भारत के सभी बल मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार है लेकिन भारत की भारतीय सेनाओं के अदम शौर्य के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और अमेरिका से दरख्वास्त कर युद्ध विराम की सहमति बनाई है। पदयात्रा में भाजपा नेता अमित चौधरी, रालोद नेता चौधरी महिपाल सिंह, दीपू चौधरी, भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना