कैथल: शहीदी दिवस के उपलक्ष में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कैथल, 24 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के अवसर पर साेमवार काे कक्षा 12वीं कॉमर्स की छात्रा रिद्धिमा द्वारा 23 मार्च 1931 के कारुणिक दिवस दिवस का इतिहास बताया।

विद्यार्थियों को भारत माता के महान सपूतों की याद दिलाई गई तथा भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में उनके बलिदान का महत्व बताया गया। शहीदों के बलिदान की गाथा ने सबकी आंखें नम कर दी। प्रधानाचार्या ने वक्ता रिद्धिमा की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कार भी प्रदान किया। इसके साथ ही 22 मार्च को विद्यालय में होने वाले क्रिकेट मैच व टग ऑफ वार के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कार वितरित किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर