पलवल : कड़ी सुरक्षा में हुई बोर्ड की परीक्षा,संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर

पलवल, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का पेपर आउट होने के बाद बोर्ड की ओर से परीक्षाओं में काफी सख्ती कर दी गई है। गुरूवार को दसवीं कक्षा की संस्कृत, ड्राइंग और म्यूजिक की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों में छात्रों काे पूरी जां के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी रखी और नकल कराने वालों को दूर रखा तो कोई यूएमसी नहीं बनी।

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से छात्रों को प्रवेश दिया गया। 12.30 बजे परीक्षा शुरू हुई। जिले में आठ केंद्र संवेदनशील और 12 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। नकल रोकने के लिए आठ फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। इनमें चार बोर्ड, तीन एसडीएम और एक डीईओ की टीम शामिल है। एक विशेष टीम भी बनाई गई है जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

डीसी ने आदेश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करे। शहर के आगरा चौक स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कई स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिले में परीक्षाओं के इंचार्ज वेदपाल मलिक ने बताया कि बुधवार को दसवीं की परीक्षा के दौरान कोई भी नकल का मामला सामने नहीं आया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर