शिवसेना व संत समाज की श्री माता वैष्णोदेवी अस्पताल व विश्विद्यालय में हिन्दुओं को प्राथमिकता व निःशुल्क इलाज की मांग की
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
कटरा 01 फरवरी (हि.स.)। श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर समूह के परमाध्यक्ष स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज व शिवसेना जम्मू.कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने सनातन बोर्ड के गठन के हक में आवाज बुलंद करने के साथ श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित विश्वविद्यालय में प्रवेश पर हिन्दुओं को प्राथमिकता देने श्राइन बोर्ड से जुड़े सुपर स्पेशलिटी नारायण अस्पताल में निःशुल्क इलाज के साथ माता वैष्णोदेवी दरबार के दान-चढ़ावे का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग की है।
कटरा स्थित श्री राजमाता जी आश्रम शनि मंदिर में शनिवार को महाकुंभ के संगम तट पर मोनी अमावस्या के दिन भगदड़ के दौरान अपनी जान गवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना हेतु हवन-यज्ञ किया गया।
इस मौके पर उपस्थित राजमाता झंडेवाला मंदिर समूह के परमाध्यक्ष स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज व शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए जल्द से जल्द सनातन बोर्ड के गठन के पक्ष आवाज बुलंद की गई। इसके साथ ही श्री माता वैष्णोदेवी द्वारा संचालित श्री माता वैष्णोदेवी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हिन्दुओं को प्राथमिकता देने तथा नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में निःशुल्क ईलाज की सुविधा देने की मांग की है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने सनातन धर्म के मंदिर मठों को सरकारी नियंत्रण से शीघ्र मुक्त करने और सनातन बोर्ड के द्वारा संचालन करने की दिशा में काम करने की वकालत की ।
उन्होंने कहा कि हिंदू बहुल जनसंख्या वाले राष्ट्र में सनातन बोर्ड नहीं बनेगा तो क्या इस्लामिक या पाश्चात्य देशों में बनेगा। वहीं मनीष साहनी ने वैष्णो देवी दरबार के चढ़ावे को सार्वजनिक करने के साथ कन्या विकास यानि कन्याओं की शिक्षा, विवाह, स्वास्थ्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए बेटी बसाओ यानी कन्या विवाह पर कन्यादान महादान के लिए विशेष रूप से बजट बनाकर खर्च किया जाना चाहिए।
साहनी ने कहा कि वैष्णो देवी हॉस्पिटल एवं विश्वविद्यालय उक्त दोनों संस्थान श्री माता वैष्णोदेवी के चढ़ावे से संचालित किए जाते हैं जिनका व्यवसायीकरण कतई नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ हिन्दुओं के दान चढ़ावे से संचालित विश्वविद्यालय, कालेज व स्कूलों में हिन्दुओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साहनी ने श्राइन बोर्ड में मात्र हिन्दू कर्मचारियों की नियुक्ति की भी मांग उठाई गई। इस मौके पर सदगुरु राजदरबार के प्रबंधक राम वोहरा, एक राहत फाउंडेशन की पूजा कालरा, बलवंत सिंह, महेश सिंह, रोहित कौशिक और राहुल शर्मा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी