सिरमौर में सरकारी स्कूलों में स्मार्ट स्कूलों का विस्तार

नाहन, 17 फरवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला में सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। चले सरकारी स्कूल थीम के तहत सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला जा रहा है जहां स्मार्ट बोर्ड, स्मार्ट कक्षाएं और कुशल शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं।

जिला सिरमौर में 33 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं चल रही हैं जबकि 136 हाई स्कूल और 12 मिडल स्कूलों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड और शिक्षकों को टैबलेट दिए गए हैं, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

उप निदेशक गुणवत्ता और समग्र शिक्षा सिरमौर रीता गुप्ता ने बताया कि सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और नए शिक्षा साधनों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कई सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने आग्रह किया कि लोग आगे आकर अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजें और इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर