सिरमौर में बर्फबारी के कारण सड़क हादसे, एक की मौत
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
नाहन, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में गत रविवार को हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी जानलेवा साबित हुई। बर्फीली सड़क पर एक स्कॉर्पियो कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य हादसे में एक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया। एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल-बाल बची जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे।
सोमवार सुबह करीब साढ़े 11:00 बजे नौहराधार से आगे भटीयूडी के समीप एक निजी बस बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची। शिमला की ओर जा रही इस बस में 30 के करीब यात्री सवार थे। इसी सड़क पर फागनी के पास सोमवार सुबह करीब तीन बजे एक ट्रक भी बर्फ पर स्किड होकर सड़क से नीचे पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक और क्लीनर को ज्यादा चोटें नहीं आई। यह ट्रक सीमेंट खाली करके पनौग से बागा बिलासपुर जा रहा था।
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अधिशासी अभियंता रामसिंह ठाकुर ने बताया कि तीन जेसीबी और मजदूरों की मदद से सभी सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की और बर्फीली सड़कों पर सावधानी बरतने की अपील की।
मृतक की पहचान शिक्षक वेद प्रकाश निवासी कुलग तहसील कुपवी के रूप में हुई है। दूसरे सवार को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर