एसओजी एसपी लोकेश सोनवाल जोधपुर पहुंचे, कार्यालय में ली बैठक
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

कहा- अब तक 350 आरोपित पेपर लीक में पकड़े गए
जोधपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधीक्षक लोकेश सोनवाल शनिवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां एसओजी कार्यालय पर अधिकारियों से बैठक के साथ फीडबैक लिया।
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेपर लीक मामले में एसओजी ने डीजीपी उत्कल रंजन साहू और एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर जमीनी स्तर पर काम किया गया है। अब तक 350 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पेपर लीक मामले में मदद करने वाले 93 लोक सेवकों को भी बर्खास्त किया जा चुका है। 3600 शिकायतें प्राप्त होने पर 108 मुकदमें दर्ज किए गए है। एक साल में 225 परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है।
किसी परीक्षा में पेपर लीक जैसी घटना सामने अभी नहीं आई है। एक साल में 225 तरह की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। एक भी परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ है। पेपर लीक गिरोह का भी एक साल में भंडाफोड़ किया गया है। सीएम भजनलाल की मॉनिटरिंग में पूरे साल भर तक कार्रवाई चली है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश