संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली चोरी के मामले की जांच शुरू
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
मुरादाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके दादा पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के घर पर लगे बिजली मीटरों की जांच गुरुवार को विद्युत परीक्षण शाला में प्रारंभ हो गई। बिजली विभाग की ओर से दोनों मीटरों के नाम से नोटिस जारी किया गया था। सप्ताह भर पहले सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली मीटर में गड़बड़ी और बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी थी। बिजली विभाग की टीम को धमकाने के आरोप में सांसद बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई थी।
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि 19 दिसंबर को बिजली विभाग की एक टीम पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ सपा सांसद बर्क के आवास पर गई थी। सांसद बर्क और पूर्व सांसद के नाम से दो अलग-अलग मीटर लगे थे। जिनकी क्षमता दो-दो किलोवाट थी। टीम ने घर का लोड और घर में लगे विद्युत उपकरणों को चेक किया था तो उसमें कई अनियमितताएं मिलीं। सांसद के आवास के मीटर की रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की गयी। बिजली मीटर का लोड निर्धारित लोड से अधिक था। यह सीधे-सीधे बिजली चोरी का मामला था।
अधीक्षण अभियंता ने कहा कि प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली थी। उसके बाद दो-दो किलोवाट क्षमता के बिजली मीटरों को सील कर दिया गया था और और गड़बड़ी के आरोपों के चलते परीक्षण के लिए विद्युत परीक्षणशाला भेजा गया था। वहीं सांसद बर्क के घर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया था। इन मीटरों की एमआरआई कराने पर गड़बड़ी पकड़ में आई थी। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इस्तेमाल किए जाने वाले भार की जानकारी हुई थी। सांसद बर्क को क्रमशः 20 एवं 23 दिसंबर को जांच के लिए पहले दो नोटिस भेजे गए थे। जिस पर कोई जवाब न आने के बाद अंतिम नोटिस 25 दिसंबर को भेजा गया था। उसके बाद आज जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। जांच के दौरान सपा सांसद बर्क की ओर से उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल