आगामी पंचायती राज और शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राज्य निर्वाचन आयुक्त हिमाचल प्रदेश अनिल कुमार खाची की अध्यक्षता में जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल कुमार खाची ने बैठक में बताया कि आगामी 2025-26 में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के सामान्य चुनाव होने की संभावना है, जिसके तहत आयोग ने प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि मतपेटियों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब मतपेटियों पर पेंटिंग, क्यूआर कोडिंग, आयलिंग व ग्रीसींग का कार्य प्रगति पर है। क्यूआर कोडिंग के बाद प्रत्येक मतपेटी की अपनी एकल पहचान होगी।

इसके अलावा उन्होंने एक नई एप्लीकेशन इंवेंट्री मेनेजमैंट तैयार की है, जिसके माध्यम से मतदाता दलों को मतपेटियां क्यूआर कोड स्कैन करके दी जाएंगी। चुनाव सामग्री को भी इस एप्लीकेशन के जरिए वितरित करने का प्रस्ताव है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि निर्वाचन स्टोर की सफाई कार्य शुरू किया जाए और पुराने चुनावी अभिलेखों को नियमानुसार नष्ट किया जाए। इसके अलावा, आयोग के द्वारा जारी आदेशों, जिनमें वार्डबंदी, मतदाता सूचियों का अद्यतन और आरक्षण शामिल हैं, की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इसके लिए प्रेस कांफ्रेंस, नोटिस बोर्ड, होर्डिंग, बैनर और लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया कि पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन के बाद वार्डों का निर्धारण और आरक्षण का कार्य 30 जून तक पूर्ण किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर