सोनीपत: बजट से पहले एमएसएमई औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी ने भेजे सुझाव
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
-जीएसटी दरों को 18 प्रतिशत से घटाकर
8 प्रतिशत और 28 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत करने का सुझाव दिया
सोनीपत, 1 जनवरी (हि.स.)। आगामी वार्षिक बजट को लेकर प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर मुख्यमंत्री
नायब सैनी दाे जनवरी को गुरुग्राम में परामर्श बैठक करेंगे। परामर्श बैठक को लेकर उद्योग
व वाणिज्य विभाग ने विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन से सुझाव मांगे, ताकि उन्हें मुख्यमंत्री
के समक्ष रखा जा सके। एमएएसएमई औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी ने उद्योग व वाणिज्य विभाग को
सुझाव भेजे हैं।
एसोसिएशन
के प्रधान नवीन कौशिक ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा एमएसएमई उद्योग की मौजूदा चुनौतियों
और उनके समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया है। एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया
कि एसोसिएशन ने सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए जीएसटी दरों को 18 प्रतिशत से घटाकर
8 प्रतिशत और 28 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है। एसोसिएशन ने
अपने सुझाव पत्र में फैक्ट्री स्थापित करने के लिए ऋणदाताओं को गारंटी के तौर पर दी
जाने वाली संपत्ति या अन्य दस्तावेजों के अलावा ब्याज दरों और नियामक बाधाओं को सरल
बनाने की भी मांग की है, जिससे भारतीय उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा औद्योगिक
क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति देने और हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने
के लिए प्रोत्साहित करने, सरकार को उन्नत मशीनरी की उच्च लागत और आयात पर निर्भरता
को कम करने के भी उपाय करने की मांग की गई है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने एमएसएमई अनुदान
में देरी न कर जल्द भुगतान करने की प्रक्रियाओं को तेज और पारदर्शी बनाने, छोटे व्यवसायों
के लिए नियमों का सरलीकरण करने और नीति निर्माण में छोटे उद्योग संघों को प्राथमिकता
देने का का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को भरोसा है कि मुख्यमंत्री नायब
सैनी उनके परामर्शों को केंद्र सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना