हिसार : पेंशन निकलवाकर जा रहे सेवानिवृत्त के बीस हजार व पास बुक चुराए

हिसार, 13 फरवरी (हि.स.)। नजदीकी गांव छान निवासी रिटायर्ड पटवारी के साथ ठगी

का मामला सामने आया है। पेंशन निकालने के बाद दो अज्ञात व्यक्तियों ने बुजुर्ग को लिफ्ट

देकर उनकी जेब से 20 हजार रुपए और पासबुक चुरा ले गए।

छान गांव निवासी भरत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक की बरवाला

शाखा से अपनी पेंशन के 20 हजार रुपए निकालने के बाद सब्जी खरीदने पुराने बस स्टेंड

गए थे। जब वह नए बस स्टेंड की तरफ जा रहे थे, तब एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने उन्हें लिफ्ट

की पेशकश की। शुरू में भरत सिंह ने मना कर दिया लेकिन ऑटो ड्राइवर ने उन्हें बुजुर्ग

होने का हवाला देकर लिफ्ट लेने के लिए राजी कर लिया।

ऑटो में पहले से एक और व्यक्ति

बैठा था, जो भरत सिंह के पास आकर बैठ गया। थोड़ी दूर चलने के बााद ऑटो ड्राइवर ने भरत

सिंह को उतार दिया, जबकि उन्होंने नए बस स्टेंड तक जाने की बात कही थी। जब भरत सिंह

ने अपनी जेब चेक की तो उनके 20 हजार रुपए और पासबुक गायब थे। उन्होंने कहा कि वह दोनों

आरोपियों को पहचान सकते हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर