उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू हवाई अड्डे पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का किया स्वागत

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू हवाई अड्डे पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का किया स्वागत


जम्मू, 15 फरवरी । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज जम्मू हवाई अड्डे पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया।

एक्स के माध्यम से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का जम्मू हवाई अड्डे पर स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। समारोह विश्वविद्यालय के मातृका ऑडिटोरियम में होगा। दीक्षांत समारोह के बाद उपराष्ट्रपति दर्शन के लिए माता वैष्णो देवी के दरबार और भैरो मंदिर भी जाएंगे।

   

सम्बंधित खबर