किसान विरोधी नीतियों से तोड़ी जा रही है किसानों की कमर : सुखराम चौधरी
- Admin Admin
- May 13, 2025

नाहन, 13 मई (हि.स.)। पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे किसान विरोधी सरकार करार दिया है। सोमवार को जारी एक प्रेस नोट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को 10 झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई है लेकिन अब उसकी नीतियां सीधे तौर पर किसानों के हितों के खिलाफ जा रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि खरीफ सीजन की शुरुआत में ही सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। ट्यूबवेल सिंचाई के लिए बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। जहां पहले किसानों को 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही थी, वहीं अब यह दर बढ़ाकर 4.05 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई है।
चौधरी ने याद दिलाया कि पूर्ववर्ती जयराम ठाकुर सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से बिजली दर को 1 रुपये से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट किया था। लेकिन वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इसे कई गुना बढ़ाकर किसानों के हितों पर सीधा प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई नहरों की हालत भी जर्जर है और किसानों की निर्भरता ट्यूबवेल पर ही अधिक है। ऐसे में बिजली दरों में बढ़ोतरी से उनकी लागत अत्यधिक बढ़ जाएगी और उत्पादन प्रभावित होगा।
सुखराम चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में पांवटा साहिब तहसील के कई क्षेत्रों में किसानों की गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई, लेकिन प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से किसी भी प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर किसानों की सुध नहीं ली। मुआवजे की कोई घोषणा भी नहीं की गई है।
उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस ले और अग्निकांड से प्रभावित किसानों को तुरंत राहत प्रदान करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर