उपमुख्यमंत्री ने सुंदरबनी अग्नि दुर्घटना पीड़ितों से मुलाकात की, सहायता का आष्वासन दिया

जम्मू 19 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सुंदरबनी अग्नि दुर्घटना पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें पूरी मदद का आष्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री के साथ सुंदरबनी के विधायक रणधीर सिंह और स्थानीय प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

पीड़ितों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें पर्याप्त मुआवजा देगी। उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र व्यापक क्षति आकलन रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर