प्रशिक्षण केन्द्र में औद्यानिक फसलों की पौधशाला नर्सरी तैयार करने की देगें तकनीकी ट्रेनिंग : मंत्री दिनेश प्रताप
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
लखनऊ, 03 फरवरी(हि.स.)। उद्यान, कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को नवनिर्मित किसान प्रशिक्षण भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि किसानों को औद्यानिक फसलों, फल एवं सब्जियों की पौधशाला नर्सरी तैयार करने की तकनीकी ट्रेनिंग दी जायेगी। किसानों को नर्सरी लगाने, बीजों की बुवाई और अंकुरण से लेकर पौध तैयार करने तक की नर्सरी प्रबंधन की नई विधियां और तकनीकें सिखाई जाएंगी। यहां पर किसानों को प्रदेश की मिट्टी और जलवायु के अनुसार खेती करने की जानकारी भी दी जायेगी।
आलमबाग में राजकीय उद्यान के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्नामेंटल प्लांट्स के तहत नवनिर्मित किसान प्रशिक्षण भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्यान, कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया। देश व प्रदेश के सभी किसान भाईयों को आधुनिक सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण केन्द्र के संचालित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। आधुनिक तकनीकी व सुविधाओं से युक्त इस प्रशिक्षण भवन को संचालित किया गया है। इसके माध्यम से उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी जायेगी।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि चार करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित इस किसान प्रशिक्षण भवन में क्लास रूम, प्रशिक्षक कक्ष, प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आने वाले किसानों के रुकने के लिए सौ बेड की डॉरमेट्री, लाइब्रेरी, स्टोर, किसान प्रशिक्षण हॉल सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। यह भवन प्रदेश के किसानों एवं बागबानों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा। जहां उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों, वैल्यू ऐडेड फसलों के उत्पादन एवं विपणन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बी.एल.मीणा, निदेशक डा. बी.वी.द्विवेदी सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र