अस्थायी प्रवक्ता मुबारक गुल ने विधान परिसर का दौरा किया, कहा शपथ समारोह के लिए उचित व्यवस्था करें

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। नई विधानसभा के अस्थायी प्रवक्ता मुबारक गुल ने विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाए जाने वाले शपथ समारोह की तैयारियों की निगरानी हेतु विधान परिसर का दौरा किया। परिसर के अपने दौरे के दौरान प्रवक्ता ने विधानसभा हॉल, मीटिंग हॉल के साथ-साथ मुख्यमंत्री, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य के लिए नामित कक्षों का दौरा किया। उन्होंने परिसर के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक ध्वनि प्रणाली, इंटरनेट कनेक्टिविटी, रोशनी और अन्य सुविधाओं की कार्यक्षमता की भी समीक्षा की। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करने और सदन के व्यवसाय के संबंध में गंभीर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले मुबारक गुल का स्टाफ ने स्वागत किया और वहां अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी की।

उन्होंने कहा कि शपथ समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं उचित तरीके से की जानी चाहिए ताकि प्रक्रिया सुचारू और कुशल तरीके से चले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपनी भूमिका जिम्मेदार एवं पेशेवर ढंग से निभानी चाहिए। उन्होंने विधायकों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था, पार्किंग सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की और जहां भी आवश्यकता हो खामियों को दूर किया। गंभीर चर्चा के मंच के रूप में विधानसभा के महत्व को रेखांकित करते हुए मुबारिक गुल ने कहा कि हम सभी को लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करना होगा। गौरतलब है कि मुबारिक गुल ने छठी बार श्रीनगर की ईदगाह विधानसभा सीट जीती और शुक्रवार को उन्हें विधानसभा का अस्थायी प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर