मूवमेंट कल्कि ने जेएमसी कमिश्नर से की मुलाकात

मूवमेंट कल्कि ने जेएमसी कमिश्नर से की मुलाकात


जम्मू, 15 फ़रवरी । मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर शहर में 25,000 से अधिक खराब स्ट्रीट लाइटों और नोडल अधिकारियों की गैर-जवाबदेही पर कड़ी आपत्ति जताई। पवन शर्मा के नेतृत्व में एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, मोनिका शर्मा और संजीव दुबे ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों की लापरवाही के चलते आम जनता, विशेष रूप से महिलाओं को असुरक्षा और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पवन शर्मा ने शिकायत की कि अधिकारी दरशन कुमार ने समाधान के बजाय नागरिकों को निजी इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं लेने की सलाह दी जो गैर-जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है।

मूवमेंट कल्कि ने जेएमसी से मांग की है कि नोडल अधिकारियों को अपने वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया जाए और निजी ठेकेदारों को जवाबदेह बनाया जाए। संगठन ने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि जम्मू की सड़कों पर अंधेरा खत्म हो और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मूवमेंट कल्कि ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

   

सम्बंधित खबर