होजाई स्टेशन रोड इलाके में तनावपूर्ण स्थिति

होज़ाई (असम), 10 अगस्त (हि.स.)। होज़ाई स्टेशन रोड इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी। दो युवतियों द्वारा मुस्लिम युवक के साथ बीती रात जन्मदिन मनाने को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया।

मुजीबुर रहमान और हसीबर रहमान नामक युवक पर हमला कर हमलावरों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जन्मदिन मना रहे युवक-युवतियों को स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट किए जाने से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना पाकर होज़ाई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी भी तनाव बना हुआ है।

बताया गया है कि युवक और युवति दोनों अलग-अलग मजहब के थे। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए उनकी पिटाई कर दी। पुलिस इलाके में लगातार गश्त लगा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर