
नागाैर, 17 अप्रैल (हि.स.)। सड़क हादसे में मां-बेटे और पोते की मौत के बाद गुरुवार काे बरनेल गांव के चोटियों की ढाणी में माहौल गमगीन रहा। दोपहर में जब तीनों का जनाजा एक साथ उठा तो सभी की रुलाई फूट पड़ी। सभी को सुपुर्दे खाक किया गया। जायल थाना इलाके के अंबाली चौराहे पर एक बेकाबू बोलेरो कैंपर ने तीनों को रौंद दिया था। वारदात के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
बरनेल गांव की चोटियों की ढाणी निवासी बाना बानो (45) बुधवार को नजदीकी गांव शेरानी आबाद में अपने बीमार भाई से मिलने आई थी। बेटा अहमद रजा (22) मां को बाइक पर बिठाकर लाया था। अहमद का भतीजा आरुस (10) भी उनके साथ आया था।
शेरानी आबाद गांव से तीनों बाइक पर चोटियों की ढाणी के लिए रवाना हुए। रास्ते में अहमद को बाइक के टायर में हवा कम लगी। अंबाली चौराहे पर अहमद ने बाइक रोकी और पंचर की दुकान पर बाइक के टायर में हवा डलवाने लगा। इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर उनकी तरफ आई और पलक झपकते ही तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से अहमद और आरुस उछल कर दूर जाकर जाकर गिरे। जबकि बाना कैंपर के नीचे फंस गई। लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने साै फीट तक बाना को घसीटा। गाड़ी मिट्टी में फंसी तो आरोपित कैंपर से निकल कर फरार हो गया। मौके पर लोग जुट गए। कुछ लोगों ने रोड पर पड़े शवों का वीडियो बनाया।
मौके पर जुटे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंपर के पीछे दूसरी कार भी थी। हादसे के बाद उस कार में से कुछ लोग उतरे। ड्राइवर और कैंपर का सामान कार में लोड किया और फरार हो गए।
घटना की जैसे-जैसे सूचना मिली, लोग जुटते चले गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने घेर कर हंगामा किया। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाया और नाकाबंदी कर कैंपर ड्राइवर की तलाश शुरू की। शवों को उठाकर जायल के छोटी खाटू सीएचसी की माेर्चरी में रखवाया गया।
लोग छोटी खाटू सीएचसी के बाहर ही धरना देकर बैठ गए। सैंकडों की संख्या में लोग जुट गए और नारेबाजी करते रहे। रात 1.30 बजे लोगों ने एएसआई रामप्रकाश समेत हैड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल को घेर लिया। आखिर रात करीब दाे बजे लोग शांत हुए। गुरुवार दोपहर शव पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सुपुर्द किए किए।
गुरुवार को एक संदिग्ध को डिटेन किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित