मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से फिट इंडिया वीक के तहत आयोजित फिजियो ओलंपिक्स चैम्पियनशिप का समापन समारोह सोमवार को सम्पंन हुआ। इसमें बीपीटी सेकेंड ईयर की टीम फायर ने कुल 50 मेडल्स के संग चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया, जबकि बीपीटी थर्ड ईयर की टीम वाटर 41 मेडल्स के संग सेकेंड स्थान पर रही। बीपीटी सेकेंड ईयर की टीम फायर ने महिला वर्ग की 100 मीटर, पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़, कबड्डी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में एल्युमिनाई रिलेशन सेल-एआरसी के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रो. निखिल रस्तोगी ने बतौर मुख्य अतिथि खेल और फिटनेस के महत्व पर विचार साझा करते हुए विजेता टीम फायर को चौंपियन ट्रॉफी और प्रतिभागियों को मेडल्स वितरित किए। कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी की विभागाध्यक्ष प्रो. शिवानी एम. कौल की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व समापन समारोह एनसीसी कैडेट्स जतिन त्यागी और शुभी अग्रवाल के मार्च पास्ट के संग प्रारम्भ हुआ। स्टुडेंट्स साहिल एंड ग्रुप ने वाद्य यंत्र से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल