कुरितियों पर अंकुश लगाने को लेकर बाल संगोष्ठी आयोजित

बिहारशरीफ,24 नवंबर (हि.स)। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में आज रविवार को महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत बाल अधिकार पखवाड़ा के तहत अपने विचारों, समस्याओं और समाधानों को साझा करने हेतु किशोर किशोरी का संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उड़ान परियोजना का विषय प्रवेश कराते हुए जिला समन्वयक बाल रक्षा भारत से निशांत कुमार ने कहा कि आज की संगोष्ठी बाल अधिकार पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंने बाल अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसके महत्व को भी साझा किया है । बाल अधिकार पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य बच्चों में उनके अधिकारों को लेकर सजग करना और सरकारी अधिकारियों को उनके कार्यव्य का बोध कराना है। बच्चे अपने अधिकारों के प्रति यदि सजग हो जाते हैं तो बहुत से मुद्दे यथा बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल व्यापार जैसे कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चों की संख्या राज्य के कुल आबादी का 46% है। इसलिए बाल अधिकार पखवाड़ा ज्यादा महत्वरखता है कि हम किस तरह बच्चों को सशक्त और स्वावलंबी बनाएं। पुन:बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पुष्पा पांडेय अध्यक्ष एवं अंजू कुमारी सदस्य द्वारा बाल अधिकार,कानून,पोक्सो एक्ट एवं बच्चों के समस्याओं को जमीनी स्तर से जोड़ते हुए निदान पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने समूह के किशोर किशोरियों से समाज को जागरूक करने का आह्वान किया और कहा कि पंचायत में जो फैली कुरीतियां हैं या गलत रस्मो रिवाज है उसको समाप्त करने में सहयोग दें। किशोर किशोरी सम्मेलन के दौरान जिला समन्वयक राजीव रंजन पाठक चाइल्ड लाइन समन्वयक, राजीव कुमार सिंह जिला स्किल मैनेजर,संजय कुमार ,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी ने शामिल रहकर बच्चों का हौसला बढ़ाया है।बच्चों ने स्वयं, समुदाय और पंचायत के विकास के लिए अपनी मांग पत्र को भी रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

   

सम्बंधित खबर