इल्तिजा मुफ्ती की हिंदुत्व के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियों की कड़ी निंदा की

जम्मू, 9 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता पवन शर्मा ने इल्तिजा मुफ्ती की हिंदुत्व के खिलाफ हाल ही में की गई भड़काऊ टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है और इसे हताशा का कार्य बताया है। शर्मा ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने उन्हें और उनकी मां की पार्टी पीडीपी को पहले ही नकार दिया है जिसके कारण वह हताश हो गई हैं और विभाजनकारी बयानबाजी कर रही हैं।

शर्मा ने कहा कि वह भारत को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन कर रही हैं और टुकड़े-टुकड़े गिरोह के साथ गठबंधन कर रही हैं। दुनिया के सबसे सहिष्णु समुदाय हिंदुओं को गाली देकर वह आग से खेल रही हैं और एक खतरनाक एजेंडा आगे बढ़ा रही हैं।

उन्होंने विस्तार से बताया कि हिंदुत्व जिसका अनुवाद हिंदूपन है, हिंदू धर्म के साथ विनिमेय है। उन्होंने कहा आम बोलचाल की भाषा में हिंदू और हिंदुत्व समानार्थी हैं। ठीक वैसे ही जैसे मुस्लिम और इस्लाम। उनके बयान न केवल जानकारीहीन हैं बल्कि दुर्भावनापूर्ण भी हैं जिनका उद्देश्य दुनिया भर में कलह पैदा करना और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।

शर्मा ने तर्क दिया कि इल्तिजा मुफ़्ती के बयान दुर्भावना से प्रेरित थे जो बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ़ हो रहे हिंसक हमलों से मीडिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने उनके कार्यों की निंदा करते हुए उन्हें सस्ते प्रचार का हथकंडा बताया जो सार्वजनिक चर्चा में उनकी प्रासंगिकता को फिर से स्थापित करने के लिए बनाया गया था।

शर्मा ने बताया कि इल्तिजा मुफ़्ती के ईशनिंदा और भड़काऊ बयान दुनिया भर में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का एक स्पष्ट प्रयास है जिसके कारण कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनके खिलाफ़ सख्त कार्यवाही शुरू की है। पवन शर्मा ने कहा कि भाजपा सभी समुदायों के अधिकारों, सम्मान और भावनाओं की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है जबकि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाली कार्रवाइयों को खारिज करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर