ट्रंप प्रशासन के 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा से पीतलनगरी के निर्यातकों की चिंता बढ़ी
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

मुरादाबाद, 07 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन यदि 2 अप्रैल से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो भारत को वार्षिक 7 अरब डॉलर (61,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है। ट्रंप की धमकी से भारत के निर्यात क्षेत्रों में चिंता बढ़ रही है। इसमें ऑटो से लेकर कृषि तक शामिल हैं। सबसे अधिक असर केमिकल, धातु व आभूषण पर पड़ेगा। ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स व खाद्य उत्पाद भी प्रभावित होंगे। मुरादाबाद के निर्यातकों का कहना हैं कि मुरादाबाद के हस्तशिल्प उद्योग का करीब 60 फीसदी निर्यात अमेरिका को होता है। टैरिफ को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। ऐसे हालात में विदेशी ग्राहकों ने ऑर्डर रोक दिए गए हैं।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमिनियम और स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा से मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है। टैरिफ लगने से निर्यातकों को 1200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पहले से ही प्रभावित चल रहे हस्तशिल्प उद्योग को इस घोषणा से गहरा झटका लगा है।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि मुरादाबाद के करीब 2400 निर्यातक हस्तशिल्प उत्पाद से जुड़े हैं। पीतलनगरी से अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, टर्की समेत अन्य देशों को हर साल 8000 से 9000 करोड़ रुपये के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात होता है। इनमें सबसे ज्यादा 5500 करोड़ रुपये का निर्यात अमेरिका को होता है।
अवधेश अग्रवाल ने आगे कहा कि मुरादाबाद के हस्तशिल्प उद्योग का करीब 60 फीसदी निर्यात अमेरिका को होता है। टैरिफ को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। ऐसे हालात में विदेशी ग्राहकों ने ऑर्डर रोक दिए गए हैं। उनकी ओर से नए ऑर्डर नहीं आ रहे हैं। इससे कारोबार प्रभावित होगा। वर्तमान में खरीदारों की ओर से ऑर्डर पर 10 प्रतिशत की छूट मांगी जा रही है। बिना छूट के विदेशी खरीदार ऑर्डर नहीं दे रहे हैं। पहले से ही ऑर्डर कम मिल रहे हैं। अब टैरिफ के बढ़ने पर ऑर्डर कम मिलने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल