दो नशा तस्करों को गिरफ्तार, प्रतिबंधित पदार्थ बरामद
- Admin Admin
- Dec 25, 2024
श्रीनगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना नौहट्टा की एक पुलिस पार्टी ने गंज बख्श पार्क में नियमित नाका चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों खालिद अहमद पुत्र मोहम्मद इस्माइल राथर निवासी राशन घाट, सौरा और बासित अहमद डार पुत्र बिलाल अहमद डार निवासी उस्मानिया कॉलोनी वंतपोरा, ईदगाह को गिरफ्तार किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए गए हैं। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला पुलिस थाना नौहट्टा में दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता