
इटानगर, 11 मार्च (हि.स.)। सात दिवसीय अरुणाचल प्रदेश के आठवीं विधानसभा सत्र के आज चौथे दिन दो सरकारी महत्वपूण बिल पारित करने के साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण का भी स्वागत किया गया।
उपमुख्यमंत्री चौना मिन द्वारा पेश दोनों सरकारी बिल अरुणाचल प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 और अरुणाचल प्रदेश अरुण परिवार पत्र प्राधिकरण विधेयक, 2025 को आज सदन में सभी सदस्यों ने मत वोट से पारित किया।
दोनों बिल को सत्र के पहले दिन ही सदन में पेश किया गया था। विधायक महेस चाई द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण को धन्यवाद प्रस्ताव के मद्देनजर चर्चा के लिए लाया गया। चर्चा में कई विधायकों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी