अज्ञात वाहन के चपेट में सवार दो युवकों की मौत,  सड़क जाम

गुमला, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बसिया थाना क्षेत्रांतर्गत कोनबीर नवाटोली स्थित संत पॉल कॉलेज

गेट के समीप रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन

युवकों में दो की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल

हो गया । मृत युवकों की पहचान कोनबीर नवाटोली निवासी रिकेश पवन टोपनो (24) और कोनबीर खड़िया

टोली निवासी गुलशन करकेट्टा (27)के रूप में हुई

हैं । जबकि कोनबीर नवाटोली निवासी ब्रिजिट कुल्लू (35) गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार

घटना रविवार की हैं ।

तीनों बाइक से लोंगा की ओर जा रहे थे । इन्हें अज्ञात वाहन ने पीछे से

टक्कर मारी, जिससे सभी युवक बीच सड़क पर ही गिर गए । इसके बाद दोनों युवकों को

अज्ञात वाहन रौंदते हुआ फरार हो गया । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क

जाम कर दिया ।

मौके पर पहुंचे बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने

लोगों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन लोग हाथों हाथ मुआवजे की मांग एवं अज्ञात

वाहन चालक का पता लगा कर चालक की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े रहें। समाचार लिखें

जाने तक सड़क जाम नहीं खुला था। वही घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल

गुमला रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु

   

सम्बंधित खबर