लखनऊ में वैवाहिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने की हिंसा
- Admin Admin
- Dec 03, 2024
लखनऊ, 03 दिसम्बर(हि.स.)। हसनगंज थाना क्षेत्र में एक मैरिज लाॅन में बीती रात आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र पहुंचें और वहां थाली उठाने पर मना करने पर जमकर हिंसा की। हिंसा होने के बाद लड़की के पिता रिंकू साेनकर और उनके परिचितों को चोट आयी। छात्रों की ओर से बुलाये गये और भी छात्रों के साथ मिलकर वहां रात बारह बजे के करीब ईंट पत्थर चलाये गये।
समूचे घटना में घायल हुए बाराती और लड़की पक्ष के लोगों के बुलाने पर वहां हसनगंज थाना से पुलिसकर्मी पहुंचें और उन्हें देखकर तत्काल छात्र वहां से भाग निकले। छात्रों के भागने के बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और कुछ छात्रों को पकड़ लिया गया। समुचे घटना के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। घटनास्थल के नजदीक के आईटी चैराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में छात्रों के चेहरों को पहचाना जा रहा है।
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने मामले में देर रात दाे बजे माैके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्हाेंने कहा कि भाेजन की थाली काे लेकर बवाल हुआ है, छात्रोंकी ओर पत्थरथाजी हुई एवं गाेली चलायी गयी है। पुलिस की ओर से कार्यवाही की जा रही है। कुछ संदिग्ध छात्रों काे हिरासत में ले लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र