भुंतर हवाई अड्डे पर एयर रेड मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

कुल्लू, 10 मई (हि.स.)। भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न हुई ताजा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ज़िला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पर एयर रेड मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।

मॉक ड्रिल का आयोजन उपायुक्त ,तोरुल एस. रवीश की देखरेख में हवाई अड्डा प्राधिकरण, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आईटीबीपी, एयरलाइंस, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, होमगार्ड्स, राज्य अग्निशमन सेवा, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें शामिल रहीं।

उपायुक्त ने बताया कि ज़िला कुल्लू में भुंतर मुख्य हवाई अड्डा है और हवाई हमले जैसी उत्पन्न स्तिथि से निपटने की तैयारियों और त्वरित प्रतिक्रिया को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि एयर रेड (हवाई हमले) जैसी किसी भी आपात स्तिथि में मॉक ड्रिल का उद्देश्य विभागों में आपसी समन्वय और तत्परता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सभी विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किसी भी आपात स्तिथि से निपटने में सक्षम है।

उपायुक्त ने भुंतर हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल में शामिल सभी अधिकारियों से बैठक कर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर