जूनियर ड्राफ्ट्समैन की भर्ती के लिए तिथि निर्धारित

शिमला, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) की अनुबंध आधार पर बैचवाइज भर्ती के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अभ्यर्थी पात्रता के लिए अनिवार्य दस्तावेजों के साथ 15 अक्तूबर को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय निर्माण भवन, एचपीपीडब्ल्यूडी, निगम बिहार, शिमला-2 में पहुंचे। अभ्यर्थियोें को डाक के माध्यम से कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं। पात्रता व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 0177-2621401, 2621403 और 2625492 पर संपर्क कर सकते हैं

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर