जैकेट में छिपाकर हेरोइन तस्करी करने में दो गिरफ्तार, डेढ़ किलो हेरोइन बरामद

चंडीगढ़, 4 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने मोहाली जिले से ऐसे दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो जैकेट में छिपाकर हेरोइन की तस्करी करते थे। दाेनाें आराेपित दिल्ली में रहकर एक अफगान हैंडलर्स के संपर्क में थे।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि एक सूचना के बाद मोहाली पुलिस ने डेराबस्सी से दिल्लीवासी सुखदीप सिंह और कृष्ण काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिताें के पास से 1.5 किलो हेरोइन बरामद की है। डीजीपी ने बताया कि हैंडलर्स एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का हिस्सा है। पुलिस उनके बारे में जांच करने में जुटी हुई है। आरोपित हाफ स्लीव जैकेट में हेरोइन छिपाकर सप्लाई करते थे। आरोपित सुखदीप सिंह इससे पहले वर्ष 2020 में एक अपहरण के मामले में शामिल था और मई 2024 से जमानत पर बाहर था। इसके बाद वह वहां से फरार था। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर