औरैया, 01 नवम्बर (हि. स.)। जिले के अजीतमल कोतवाली में शराब के नशे में हुए विवाद के चलते गाली गलौज करते हुए एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया और वहां से सैफई रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
कस्बा अटसू के मोहल्ला श्यामनगर निवासी अनिल कुमार तिवारी का पुत्र मोहित तिवारी उम्र 22 वर्ष दीपावली के दिन देर शाम अटसू बाजार से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में नगर पंचायत शौचालय के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे। मोहित को देखते ही वहां बैठे सचिन पुत्र प्रेम दोहरे और प्रेम दोहरे पुत्र श्रीराम दोहरे व सीटू पोरवाल पुत्र बड़े पोरवाल उक्त तीनों लोगों ने गाली देनी शुरू कर दी। मोहित के द्वारा गालियां देने से मना करने पर तीनों लोगों ने जान से मारने की नियत से मोहित पर चाकू से कई प्रहार कर दिए जिससे वह घायल होकर गिर गया। जानकारी पर पहुंचे परिवारीजनों ने सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने मोहित की गंभीर हालत को देखते हुए चिचौली हॉस्पिटल रेफर कर दिया। चिचौली से डाक्टरों ने सैफई हॉस्पिटल रेफर कर दिया।सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रात्रि में हुई सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ अजीतमल अशोक कुमार एवं कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने परिजनों से बात की तथा परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक युवक को हिरासत में ले लिया तथा दो अन्य की तलाश कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के चाचा प्रेम कृष्ण तिवारी द्वारा तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार