गुरु राम दास जी का प्रकाश उत्सव पूंछ में मनाया गया

जम्मू,, 9 अक्टूबर (हि.स.)।

पूंछ जिले में श्रद्धा और भक्ति का माहौल गुरुद्वारा बैठक महंत मोहर सिंह जी के पास जिला अस्पताल के निकट दिखाई दिया, जहाँ गुरु राम दास जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और गुरुद्वारा परिसर में पवित्र प्रसाद का वितरण किया गया। भजन-कीर्तन और संगत की प्रार्थनाओं से वातावरण भक्तिमय हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के उत्सव न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता की भावना भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य नियमों का भी ध्यान रखा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर