गुरुग्राम: अफसरों ने पत्नी के साथ वोट डालकर दिया लोकतंत्र मजबूती का संदेश

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम में मतदान करने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते एसडीएम रविंद्र कुमार व उनकी पत्नी दर्शना।फोटो नंबर-03: गुरुग्राम के अर्जुन नगर स्कूल में लगी मतदाताओं की कतार।फोटो नंबर-04: गुरुग्राम में वोट डालकर उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखातीं मां-बेटी।

-सिविल लाइन के मॉडल बूथ पर डीसी ने किया मतदान

-जिला के सभी 1507 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान

-लघु सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम से की गई मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग

गुरुग्राम। जिला में शनिवार को विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। आम और खास लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए जिला प्रशासन, निर्वाचन कार्यालय की ओर से खूब मेहनत की गई। सोसायटियों में भी बूथ बनाए गए। गुरुग्राम में नियुक्त और बाहरी प्रदेश में नियुक्त अधिकारियों ने गुरुग्राम जिला में मतदान करके लोगों को पे्रेरित करने का काम किया।

शनिवार की सुबह मॉक पोल के बाद 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पूरी तैयारियों के साथ एक दिन पहले मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियों ने मतदान प्रक्रिया पूरी करने में अहम भूमिका निभाई। शनिवार को गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह नजर आया। गुरुग्राम में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा शाम पांच बजे तक 50 फीसदी के पार हो गया। शाम पांच बजे 50.6 फीसद मतदान हुआ। मतदान केंद्रों के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए विशेष मतदान केंद्र भी बनाए गए। पिंक बूथ भी यहां बनाए गए। मतदाताओं को बैलून देकर मतदान केंद्रों में स्वागत किया गया।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने पत्नी के साथ मतदान किया। उन्होंने सिविल लाइन स्थित एसडीओ पंचायती राज कार्यालय में बने मॉडल बूथ नंबर 230 पर अपनी धर्मपत्नी डा. प्रीति के साथ मतदान किया। गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रविन्द्र कुमार ने अपनी धर्मपत्नी दर्शना के साथ सेक्टर-14 के डीएवी स्कूल में बने बूथ नंबर 85 पर मतदान किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए। एसडीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह से शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गुडग़ांव विधानसभा में 435 मतदान केंद्र हैं। उनको उम्मीद है कि इस बार मतदान प्रतिशत में पहले से इजाफा होगा।

हिमाचल से आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा भी वोट डालने पहुंचे

हिमाचल प्रदेश कैडर में वर्ष 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एसडीएम सचिन शर्मा ने मतदान के प्रति रुचि दिखाकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से आकर अपना वोट डाला। सचिन शर्मा पांच अक्टूबर को मतदान के लिए अवकाश लेकर घर पहुंचे और अपने अभिभावकों के साथ मतदान किया। सेवानिवृत आईएएस आरके वर्मा ने भी गुरुग्राम में मतदान किया। अपनी पुत्रवधू डा. मोनिका के साथ उन्होंने उंगली पर लगी स्याही दिखाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर