झज्जर:विजय दशमी के उपलक्ष्य में गरबा में थिरके सैकड़ों लोग

झज्जर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ के श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर में पहले नवरात्र के अवसर पर शुरू हुए 21 दिवसीय दशहरा उत्सव के चौथे दिन रविवार को गरबा उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने डाण्डिया खेलते नाचते गाते हुए धूमधाम से गरबा उत्सव मनाया और कार्यक्रम के पश्चात भण्डारे का आनन्द लिया। सनातन धर्म महावीर मंदिर में विजयादशमी के उपलक्ष्य में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 21 दिवसीय श्री सुन्दरकाण्ड के पाठ चल रहे हैं। इन दिनों में मन्दिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों को सनातन धर्म की जानकारी देने के लिए शनिवार को 10वीं कक्षा तक के बच्चों की धार्मिक भजनों की हुई। जिसमें 60 बच्चों ने भाग लेते हुए भजन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों को संस्था की ओर से पारितोषिक दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम-द्वितीय व तृत्य स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशेष इनाम दिया गया। इसी कड़ी में धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। ठीक जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में परोपकारी सभा के प्रधान जगदीश ऐलावाधी, महासचिव तरुण चुघ, उपप्रधान सुरेश छाबड़ा, सह सचिव डॉ. धमीजा, ईश कोषाध्यक्ष पुनहानी, राकेश मोगिया, मोरार बतरा, गौरव सपडा, अशोक दुआ, यश ईशपुनिहानी, शमशेर ठुकराल आदि व महिला शक्ति समिति की सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

मन्दिर में सोमवार 7 अक्तूबर से 10 अक्टूबर तक सायं 7:30 से रात्रि 10:30 तक श्रीराम कथा (मानस चिंतन) का आयोजन होगा। इसमें भाई मनीष चौहान अपने मुखारबिंद से राम भक्तों को लाभान्वित करेंगे। शुक्रवार 11 अक्टूबर को सायंकाल 7 बजे श्रीराम बारात शोभा यात्रा श्री महावीर मन्दिर से चलकर मेन बाज़ार, रेलवे रोड होते हुए लक्ष्मी नारायण मन्दिर सन्त कालोनी पहुँचेगी जहां सीता माता पक्ष वाले बारात का स्वागत करेंगे। इसी कड़ी में शनिवार 12 अक्तूबर को विजय दशमी शोभा यात्रा दोपहर 2:30 बजे श्री सनातन धर्म महावीर मन्दिर से चलकर मेन बाज़ार, पुरानी सब्ज़ी मण्डी, माँडोठी बाज़ार से झज्झर रोड होती हुई पुराने कोर्ट परिसर पहुँचेगी जहां पर राम रावण युद्ध के बाद रावण दहन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर