प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 15 दिसम्बर तक होगा रबी फसलों का बीमा

नाहन, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 15 दिसम्बर तक रबी मौसम में गेहूं और जौ की फसलों का बीमा किया जाएगा। इस योजना के अनुसार, गेहूं की फसल के लिए 72 रुपए प्रति बीघा और जौ की फसल के लिए 60 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम देनी होगी।

कृषि उपनिदेशक नाहन राजकुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं की फसल के लिए 60,000 रुपए प्रति हेक्टेयर और जौ की फसल के लिए 50,000 रुपए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित की गई है।

यह योजना रबी के मौसम में गेहूं और जौ फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कृषि विभाग और ए0आई0सी0 कम्पनी द्वारा चलाई जा रही है। किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के साथ उनकी रोजी-रोटी का संकट भी दूर होगा।

किसान अपने फसलों का बीमा नजदीकी लोकमित्र केंद्र, ऑनलाइन पोर्टल या नजदीकी बैंक शाखा के माध्यम से करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक पासबुक, जमाबंदी, बिजाई प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ ले जाना होगा।

ऋणी किसानों के लिए यह योजना ऐच्छिक होगी और उन्हें इस योजना का लाभ लेने या न लेने के लिए अपने बैंक शाखा को सूचित करना होगा।

कृषि विभाग के उप निदेशक ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों का बीमा जरूर करवाएं ताकि उन्हें होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। किसानों को अधिक जानकारी के लिए नजदीकी लोकमित्र केंद्र, कृषि विशेषज्ञों या बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

फसल बीमा संबंधी जानकारी के लिए राहुल चौहान जिला प्रबंधक कृषि विभाग से मोबाइल नंबर 98166-40065 पर संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर