ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के दो हत्यारे लखनऊ से गिरफ्तार 

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के दो हत्यारे लखनऊ से गिरफ्तार रमेश यादव हिरासत में

जौनपुर ,01 नवंबर (हि.स.)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडाे खिलाड़ी अनुराग यादव की बुधवार की सुबह पट्टीदारों ने जमीनी विवाद के चलते तलवार से काट कर हत्या कर दी थी । पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में गुरुवार को एक अभियुक्त लालता यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तो अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही थी और शुक्रवार काे दाे और अभियुक्ताें काे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि बीते दिनों में कबीरूद्दीनपुर गांव में हुए हत्याकांड के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आज लखनऊ कमिश्नरेट की अलीगंज थाना प्रभारी द्वारा हत्या में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना दी गई। बताया कि इस पर घटना का मुख्य अभियुक्त रमेश यादव पुत्र लालता यादव और उसका चचेरा भाई सूरज यादव बाल अपचारी को लखनऊ जनपद के अलीगंज थाने की पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूमते हुए पाया और पूछताछ के बाद दोनों ने पुलिस को कबिरुद्दीनपुर गांव में एक दिन पूर्व हुई घटना में संलिप्त होने की बात को कबूला। इस पर अलीगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार तिवारी द्वारा दिए गए सूचना पर गौराबादशाहपुर पुलिस लखनऊ पहुंची और दोनों आरोपियों को गौराबादशाहपुर लेकर आई। दाेनाें से पूछताछ करते हुए काेर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर