सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

हमीरपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

राठ कस्बे के बुधौलियाना इलाके के निवासी 50 वर्षीय बृजमोहन कुशवाहा अपने साथी कपिल (25) के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बृजमोहन कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे कपिल गम्भीर रूप से घायल हो गए।

दूसरी बाइक पर सवार कंधीलाल (40) और मोहित (11) भी घायल हो गए। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक चंद्रशेखर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मृतक बृजमोहन कुशवाहा के परिजनों ने बताया कि वह कछवारा लगाकर और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। आने वाले दो महीनों में उनकी बेटी रानी का विवाह होना था। बृजमोहन की पत्नी रामदेवी और उनके बच्चे शैलेंद्र और रानी का रो-रोकर हाल बेहाल है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और दोनों बाइकों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी रशीद खान खान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पिता अजीम खान (62) खाना खाने के बाद रविवार की रात आठ बजे कुरारा हमीरपुर हाइवे किनारे टहलने निकले थे। तभी पीछे से बाइक चालक ने लापरवाही से बाइक चलाकर टक्कर मार दी। जिससे पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर