शोणितपुर (असम), 01 दिसंबर (हि.स.)। शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली सिडरी के दो नंबर बसासिमलू इलाके में दो छोटे भाइयों द्वारा बड़े भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आजगर अली नामक व्यक्ति को दो सगे छोटे भाइयों ने बड़े निर्मम तरीके से धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। भाई की हत्या मामले में पुलिस ने शहर अली और महर अली को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया की भूमि विवाद की वजह से दोनों भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी