मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री आवास के पास सोमवार को एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला सुमित्रा कौर मूल रूप से पीलीभीत की रहने वाली है। महिला का आराेप है कि 14 मई को हजारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की थी। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।

सोमवार को वह अपने भाई के साथ लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंची। यहां उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आत्मदाह करने की कोशिश की, तभी वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। महिला को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसीपी ने बताया कि इस मामले में पीलीभीत पुलिस से संपर्क जानकारी जुटाई जा रही है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर